
फतेहपुर । जरूरतमंद मरीज लक्ष्मी जो कि ग्राम चकबुल्लापुर खागा निवासी है जोकि जिले के प्राइवेट अस्पताल साइनस अस्पताल खागा फतेहपुर में भर्ती है । मरीज को डॉक्टर द्वारा एक यूनिट ए बी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई ।
जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सदस्य सुधांशू के माध्यम से ग्रुप में आयी । जानकारी ग्रुप में पड़ते ही नासिरपीर फतेहपुर निवासी शिव सिंह रक्तदान के लिए तैयार हो गए और मरीज के लिए जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र पहुच कर रक्तदान किया । जिससे समय से लक्ष्मी को रक्त मिल सका ।
इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला,पराम र्शदाता दीपाली वर्मा,लैब टेक्नीशियन अखिलेश,लेब असिटेंट कमला व विनोद,अजय उपस्थित रहे ।