
फतेहपुर । मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में की गयी नई पहल “नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम” के द्वारा जनपद में समस्त 13 विकास खंडों के ग्राम पंचायत में गठित स्वयं सहायता समूह की दीदियों से सीधे वार्ता कर उनके द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की एव दीदियों से विस्तृत वार्ता के क्रम में वित्तीय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उनके उत्पादों को बाजारीकरण तक पहुचाने हेतु बिस्तार में जानकारी प्रदान की गयी ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीदी के द्वारा नयी विधाओं में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य को जानकर सराहना भी प्रकट की गई । समूह की महिलाओं के द्वारा अचार पापड़ मुरब्बा,फूल झाड़ू,नमकीन फक्ट्री ,बेसन, मस्टर्ड ऑइल ,सत्तू, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम, टेंटेज़ एवं विभिन्न प्रकार की आजीविका का कार्य किया जा रहा है ।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत करवाया गया कि मुख्यमंत्री युवा योजना में भी समूह की महिलाएं लाभ ले । इस अवसर पर उपायुक्त NRLM मुकेश कुमार तथा जिला मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे ।