
फतेहपुर : भगवान श्री शिव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सुंदर शोभायात्रा निकाली गई । यह सुंदर शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में निकली । शोभा यात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया ।
शुक्रवार को बिंदकी नगर के मोहल्ला धियाही गली से भगवान श्री शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की सुंदर शोभा यात्रा निकाली गई । भगवान शिव के परिवार को सजाई गई डोली में बिठाया गया था । श्रद्धालु अपने कंधों पर डोली लेकर चल रहे थे । सुंदर शोभायात्रा देखकर लोगों का सिर श्रद्धा से झुक रहा था । जगह-जगह शोभायात्रा का फूल मालाओं से वर्षा कर स्वागत किया गया । यह यात्रा बजाजा गली फाटक बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंची । जहां पर हवन पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई और प्राण प्रतिष्ठा की गई ।
इस मौके पर प्रेम कुमार सुशील कुमार पंकज कुमार अशोक सुधीर अनिल राजेश मयंक गायत्री देवी अनिता देवी सविता देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।