
लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री मुर्तुजा अली ने आज पार्टी कार्यालय में एक बैठक की और पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 के चुनाव के लिए कमर कस ले ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही अराजकता और महंगाई के ख़िलाफ़ कार्यकर्ता एकजुट हो जाये । समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सभी उम्मीदवारों के लिए लखनऊ महानगर इकाई उन को जिताने के लिए घर-घर जाकर प्रचार करेंगे उन्होंने कहा कि घर घर जाकर अखिलेश यादव एवं शिवपाल यादव की नीतियों को बयान करें साथ ही साथ उन्होंने वोट डालने पर भी लोगों को जागरूकता के लिए भी उन्होंने जोर दिया । माननीय शिवपाल यादव जब जब सरकार में रहे तब तक लोगों को फायदा पहुंचाया है और लोगों की हर संभव मदद करने का भी प्रयास किया है ऐसा नेता मिलना मुलायम सिंह के बाद अब शिवपाल यादव ही कर सकते हैं ।
श्री अली ने अखिलेश यादव को कहा कि प्रदेश के अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं । इस मौके पर शाहिद सिद्दीकी सतीश जावेद सिद्दीकी और उसे सिद्दीकी इमरान असद अमन मिश्रा शाहिद अली दिवाकर शुक्ला मूसा हसन राजेंद्र कुमार मिश्रा मोहम्मद फिरोज आदि लोग उपस्थित थे ।