बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सर्व समाज विकास समिति के लोग पहुंचे । मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें मांग की गई की भीषण गर्मी के चलते सार्वजनिक के स्थान सरकारी कार्यालय के बाहर आम जनता हेतु प्याऊ पेयजल की व्यवस्था की जाए । कहां गया कि बिसार गर्मी में आम जनता सार्वजनिक सरकारी कार्यालय में जाती है । लेकिन वहां पर पेयजल का संकट रहता है । लोग पीने के पानी को लेकर परेशान रहते हैं । ऐसी स्थिति में पेयजल की उपलब्धता होनी चाहिए । इसके अलावा प्यास पशुओं को भी पानी की व्यवस्था की जाए ।
बिन्दकी कस्बे के तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिन में करीब 1:00 बजे सर्व समाज विकास समिति के लोग पहुंचे ।
संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें मांग की गई की भीषण गर्मी के चलते सार्वजनिक स्थानो सरकारी कार्यालय के बाहर आम जनता हेतु प्याऊ पेय जल की व्यवस्था की जाय । कहां गया कि भीषण गर्मी में आम जनता सार्वजनिक सरकारी कार्यालय में जाती है लेकिन वहां पेय जल का संकट रहता है ।
जबकि शासन के निर्देशानुसार भीषण गर्मी में जनता हेतु सरकारी कार्यालय के बाहर पेयजल की उपलब्धता होनी चाहिए । लेकिन थाना तहसील ब्लॉक अस्पताल तथा अन्य सरकारी दफ्तरों के बाहर व प्रमुख चौराहों तथा मुख्य बाजार के सार्वजनिक स्थानों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध नहीं है । जिससे पेयजल को लेकर लोग परेशान रहते हैं । इसके अलावा पशुओं को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है । अतः संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित कर पेयजल की व्यवस्था की जाए । इस मौके पर सर्व समाज विकास समिति उत्तर प्रदेश के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, लेखा निरीक्षक सात्विक शुक्ला,अनिल कुमार मिश्रा अनुराग मिश्रा हिमांशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
