
बिन्दकी/फतेहपुर । नवागंतुक पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए फेर बदल के क्रम में क्राइम ब्रांच में कार्यरत निरीक्षक लान सिंह को थाना कोतवाली बिन्दकी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है ।
निरीक्षक लान सिंह ने बिन्दकी कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा । चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो । पदभार ग्रहण करने के बाद कोतवाली बिन्दकी में तैनात उपनिरीक्षकों सहित सभी पुलिस कर्मियों का परिचय जाना ।
चार्ज संभालते ही उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर अनुशासन,समय पालन एवं जनता के प्रति जिम्मेदारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति के साथ शालीन व्यवहार किया जाएगा और हर शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
नए कोतवाल के चार्ज संभालने से क्षेत्रीय जनता को कानून व्यवस्था में और सुधार की उम्मीद जागी है । लोगों को विश्वास है कि लान सिंह के अनुभव और कार्यशैली से अपराधियों में कमी आएगी ।