
कानपुर । कमिश्नरेट के नरवल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में महिला ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी ।
वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी संग वारदात को अंजाम दिया है । रविवार शाम को हुई इस घटना में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है ।
वही मृतक के पिता सुशील यादव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां मनीषा यादव और उसके प्रेमी विकास यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।
वही मनीषा का प्रेमी विकास यादव अभी फरार है । सोमवार सुबह जब पुलिस आरोपी मनीषा को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले जा रही थी तब मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण नरवल थाने पहुंच कर विकास यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे इस दौरान महिलाओं और ग्रामीणों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई । मृतक के पिता सुशील पुलिस की गाड़ी के सामने लेट गए ।
मृतक परिवार की मांग थी कि आरोपी विकास पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए । इस घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है । गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है । वहीं कार्यवाहक एसीपी ट्रैफिक चकेरी एसीपी कृष्ण कांत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।
एसीपी कृष्ण कांत ने बताया कि आरोपी विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं । उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । डीसीपी पूर्वी ने भी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच की । वही हत्या आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है ।