फतेहपुर । अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) तथा संस्कार भारती एवं एडुलीडर्स संस्था के सहयोग से 9 दिवसीय रामलीला कार्यशाला के समापन समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर विकास खंड- हथगाम में किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खागा विधानसभा की विधायिका कृष्णा पासवान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श नगर पंचायत खागा की अध्यक्ष गीता सिंह,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी,समाजसेवी श्री पाल ,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा राकेश सिंह के एसआरजी जय चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार, प्रख्यात लेखक व शिक्षक आनंद कुमार मिश्र, कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला समन्वयक राधेश्याम दीक्षित भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ० अम्बिका प्रसाद मिश्र ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया गया ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर के शिक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में रामलीला कार्यशाला का आयोजन 10 मई से प्रारंभ होकर 18 मई तक हुआ जिसमें प्रतिदिन रामायण के विभिन्न प्रसंगों जैसे- धनुष भंग,परशुराम लक्ष्मण- संवाद आदि का मंचन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया ।
जिला समंवयक राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि जनपद के 2163 विद्यालयों में से केवल उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर का चयन कार्यशाला के लिए किया गया ।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में ऐसे संस्कारों का बीजारोपण करना है जिससे वह भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए जीवन मूल्यों को प्राप्त कर सकें तथा एक अच्छे नागरिक बनकर समाज एवं देश का विकास कर सकें ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण वीर सिंह,अनुदेशक इंद्र भान सिंह तथा सहयोगी के रूप में राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा कार्यशाला में विद्यालय के एक सैकड़ा से अधिक बच्चे, अभि भावक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
