
फतेहपुर । ग्यारह दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त किया । ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर द्वारा 6 स्थानों पर एक साथ नि:शुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण चल रहा है । अमर मान सिंह पब्लिक स्कूल नप्पीहाता बचपन प्ले स्कूल,मां चंद्राणी इंटर कालेज रेलबाजार, तेज स्टेट राधानगर,श्री हनुमान मंदिर रस्तोगीगंज व राज ताइक्वांडो एकेडमी आबूनगर में अनेक बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया ।
ताइक्वांडो प्रशिक्षण लेने आए छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक दूसरे दिन ताइक्वांडो प्रशिक्षण का अभ्यास किया । प्रशिक्षण स्थल पर सचिव/कोच राजकुमार भारत वर्मा रिया राजपूत मनीषा राजपूत शिव कुमार पूरे जोश के साथ छात्र छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।