
बिन्दकी/फतेहपुर । तेज आंधी तूफान में पड़ोसी की दीवार गिरने से आठ माह की गर्भवती महिला तथा उसका पति घायल हो गए । घटना के बाद हड़काम मचा रहा । गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चकौलिया खेड़ा मजरे मंडराएं गांव में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात को आए तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते छेदालाल प्रजापति के दो मंजिल मकान में बनी दीवार पड़ोसी इंद्रपाल के घर की ओर गिर पड़ी । जिससे इंद्रपाल प्रजापति उम्र लगभग 30 वर्ष तथा उसकी आठ माह की गर्भवती पत्नी प्रियंका देवी उम्र 24 वर्ष गंभीर घायल हो गए । दोनों को गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।