
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन देने का फ़ैसला किया है ।
सोमवार को एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द और बड़े स्तर पर लोगों को वैक्सीन दी जाए । इसके लिए प्रदेश सरकार एक योजना बना रही है ।
उन्होंने ये जानकारी भी दी कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की योजना मंज़ूरी दी है ।
केजरीवाल ने ये उम्मीद जताई कि सभी को वैक्सीन मिलने पर कोरोना के कारण किसी मरीज़ की स्थिति गंभीर नहीं होगी ।
कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं । इस चरण में 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले सभी लोग 1 मई से टीका लगवा सकेंगे ।
कोरोना वैक्सीन पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉंफ्रेंस | LIVE https://t.co/cJWHUOZgoQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2021
केजरीवाल ने वैक्सीन की क़ीमतों का मुद्दा उठाया और कहा कि वैक्सीन की क़ीमत सभी के लिए और सभी जगहों पर समान होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के एक निर्माता केंद्र सरकार को 150 रूपये में कोरोना वैक्सीन दे रहे हैं । वहीं एक वैक्सीन निर्माता ने कहा है कि वो राज्यों को 400 रूपये में वैक्सीन देंगे, वहीं एक और निर्माता ने राज्यों को 600 रुपये में वैक्सीन देने की बात की है ।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वो राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमतें कम करने के बारे में विचार करे ।