
परिवार में कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद क्रिकेटर आर अश्विन ने इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले लिया है ।
I would be taking a break from this years IPL from tomorrow. My family and extended family are putting up a fight against #COVID19 and I want to support them during these tough times. I expect to return to play if things go in the right direction. Thank you @DelhiCapitals 🙏🙏
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) April 25, 2021
सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा परिवार और रिश्तेदार कोविड -19 से जंग कर रहे हैं और मैं ऐसे मुश्किल वक्त में उनका साथ देना चाहता हूं ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ सही रहा तो मैं जल्द ही खेल के मैदान में लौट सकूंगा ।