
कानपुर । पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहुंचे । उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की । चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सामने शुभम की पत्नी ऐशन्या, पिता संजय,मां सीमा भावुक हो गईं । सभी ने रोते हुए हाथ जोड़े ।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद वही शुभम की पत्नी ऐशन्या फफक-फफक रोने लगीं । मोदी भी उनके आंसू देख कर भावुक हो गए । कहा-आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर थमा है… खत्म नहीं हुआ,यह आगे भी जारी रहेगा । पीएम मोदी ने पिता संजय द्विवेदी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी शुभम की पत्नी ऐशन्या ने पति को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी । ऐशन्या ने कहा- पीएम यहां सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त करने आए थे । वो दुखी थे ।