
फतेहपुर । जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई और जनपद में जन जागरूकता हेतु नामित आईएसए संस्थाओ ने मिल कर जनपद की ग्राम पंचायतों बड़ागांव,समसपुर, गौरी, बशोहनी, हाशिमपुर मदेपुर आदि में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के विषय में लोगों को जागरूक किया गया तथा पेय जल योजनाओं में वृक्षारोपण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से जिला समन्वयक राज मुनि यादव,आई0एस0ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल,प्रोजेक्ट मैनेजर मो0 सऊद,सैकड़ा की संख्या में ग्रामीणों,ग्राम प्रधान,संस्था के पदाधिकारी शनी कुमार,राजीव वर्मा,निशा यादव आदि ने प्रतिभाग किया ।