बिन्दकी/फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली 45 वर्षीय महिला 22 साल के लड़के के साथ फरार हो गई थी । महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । आरोपी युवक पर पुलिस ने बीएनएसएस-170 की कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार बाबूपुर गांव के एक व्यक्ति ने 45 वर्षीय पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस के मुताबिक गुमशुदगी के संबंध में पति से पूछताछ की गई । आरोपी हैं कि रिस्तेदार राज पुत्र राजेश निवासी चिल्ली थाना साढ़ जिला कानपुर नगर के साथ महिला फरार हो गई थी । पुलिस के मुताबिक गुमशुदगी के संबंध में पति-पत्नी से पूछताछ की जा रही थी । तभी उक्त राज पुत्र राजेश आ गया जो पति-पत्नी के बीच अड़ंगा डालते हुए दोनों से झगड़ा करने लगा । जिसके विरुद्ध 170 बीएनएसएस कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट भेजा गया । मामले में एसडीएम ने जमानत देते हुए दस दिन हाजिर होने के आदेश किए हैं ।
