
फतेहपुर : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बलनरेबिलिटी मैपिंग,शस्त्र लाइसेंस जमा,अवैध शस्त्रों की बरामदगी,कोविड -19 प्रोटोकॉल का अनुपालन एवं आदर्श आचार संहिता के उलंघन सम्वन्धी बैठक विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु वल्नरेबिलिटी मैपिंग,शस्त्र लाइसेंस,अवैध शस्त्रों की बरामदगी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन एवं आदर्श आचार संहिता के उलंघन संबंधी बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।#vforvotfatehpur @ceoup @ECISVEEP pic.twitter.com/0MP7nwdMAG
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) January 16, 2022
उन्होंने उड़नदस्ता को निर्देश दिए कि टोल प्लाजा,बार्डर में जो बैरियर लगे है वहाँ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए यदि रु० 10 लाख या रु० 10 लाख से अधिक के सोना,चाँदी पाए जाते है । लेखा जोखा न होने की स्थिति में जब्त करते हुए इनकमटैक्स को सूचित करते हुए 08 घंटे के अंदर ट्रेज़री में जमा कराए ।
किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा बिना अनुमति के बैनर,पोस्टर। ,झंडा आदि नही लगाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटाकल का का पूर्णतया पालन कराया जाए । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि में समस्त बैरियरों में वाहनों की सघन चेकिंग करे । उन्होंने कहा कि यदि अवैध मादक पदार्थ पकड़ा जाता है तो जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक,समस्त आरओ, क्षेत्राधिकारी पुलिस,थाना प्रभारी,अपर उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।