
कानपुर : आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद 7 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया । जिसमें बीते दिन अग्रसेन भवन के ब्लॉक किदवई नगर में कन्याओं के मेहंदी लगी और शाम को संस्था के सदस्यों द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया एवं 16 जनवरी दिन रविवार को अग्रसेन भवन मैं बड़ी धूम-धाम से प्रोटोकॉल के तहत सामूहिक सातवर यात्रा घोड़ी पर सज धज कर निकली ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सतीश महाना विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमिला पांडे महापौर सत्यदेव पचौरी सांसद विधायक गण महेश त्रिवेदी सुरेंद्र मैथानी अरुण पाठक सलिल विश्नोई जी आदि मौजूद रहे ।
उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री नीलिमा कटियार जी ने सभी कन्याओं को आशीर्वचन दिए साथ ही दक्षिण क्षेत्र की वीना आर्य जी एवं स्वागत अध्यक्ष रामकिशन जिंदल भी मौजूद रहे । संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया । सामूहिक जय माल के बाद भोजन संपन्न हुआ । सामूहिक फेरों के पश्चात संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा विदाई रस्म अदा की गई सभी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण हुए ।
जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन आदित्य पोद्दार संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष अशोक जोहरी संरक्षक गोपाल तुलसियान गिरिराज अग्रवाल अनिरुद्ध पोद्दार एवं अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इसके साथ ही महासचिव माला सिंह सचिव सुरभि दिवेदी मीडिया प्रभारी विनीत अग्रवाल सचिव इला बाजपेई सचिव दीप्ति शर्मा सचिव डॉ जया गुप्ता भी विशेष रूप से शामिल रहे । सभी लोगों ने नव दंपति को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।