
फतेहपुर/बिन्दकी : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं । पुलिस प्रशासन तथा पुलिस बल सक्रिय होते जा रहे हैं । इसी के चलते रविवार को नगर व क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील तथा अधिक संवेदनशील स्थानों में पुलिस तथा सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया ।
रविवार को बिंदकी नगर के विभिन्न इलाकों के अलावा क्षेत्र के फिरोजपुर गांव कुंदनपुर गांव,दरबेशाबाद गांव सहित दर्जनों गांव में पुलिस तथा सीपीएमएफ़ यानी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स ने पैदल मार्च किया ।
अचानक पुलिस तथा सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स देख कर लोग आश्चर्यचकित रह गए । हालांकि जब लोगों को जानकारी हुई कि विधानसभा चुनाव के लिए पैदल मार्च किया जा रहा है तो लोगों की उत्सुकता समाप्त हुई ।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव के अलावा सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर सुमित देव पांडे,सब इंस्पेक्टर संदीप तिवारी,सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस तथा सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के संवेदनशील अतिसंवेदनशील तथा क्रिटिकल स्थानों का पैदल मार्च किया ।