
फतेहपुर : भोजन जन सेवा समिति ने आज बस स्टैंड फतेहपुर में सूरत से आ रहे दंपति को किराया व खाना देकर मदद किया । सूरत से आ रहे दंपति का रास्ते में कपडों व पैसों की चोरी हो गई थी । सूरत में साड़ी की छपाई का काम कर रहा कारीगर छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद बांदा के गांव कमासिन जा रहा था । लेकिन रास्ते में ही भुसावल के आसपास उसका बैग वह कपड़े क्या चोर चुरा ले गए । जिसके शिकायत जब उसने ट्रेन के टीटी से किया तो उसने उस दंपत्ति को खाना खिलाकर फतेहपुर तक भेजा । यहां आने पर जनपद फतेहपुर मुख्यालय के ज्वालागंज बस स्टेशन पर कुछ देर भटकने के बाद भोजन जन सेवा समिति के सक्रिय सदस्य राजूराम से मुलाकात हुई और अपनी परेशानी बताई । जिसे सुनकर समिति के संस्थापक कुमार शेखर को जानकारी दी गई और बताया गया कि दंपति के साथ एक छोटी सी बच्ची भी है और उसके कपड़े से भरा बैग वह पैसे भी चोरी हो गए हैं । अब उन्हें कमासिन जाने के लिए किराया भी नहीं है । दंपति की परेशानी को देखते हुए उन्हें समिति के सदस्यों ने खाना खिलाया और किराया देकर बस में बैठा कर उन्हें विदा किया ।