
फतेहपुर : शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया । उसके बाद युवक ने शादी करने से मना कर दिया । युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है ।
ललौली थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के मुत्तौर का रहने वाला युवक सुधीर तिवारी ने शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । उसके बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया । पीड़िता ने आरोप लगाया कि 5 दिसम्बर को आरोपी ने घर मे आकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की । परिवारिक जनों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया ।
मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की । ललौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया की आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ।