
फतेहपुर : खेत से चारा काटकर घर वापस आ रही युवती के साथ गाँव के युवक ने छेड़खानी की । उलाहना देने पर आरोपी युवक ने युवती के पिता और भाई की लाठी डंडों से पिटाई कर दी । पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाले पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसकी पुत्री खेत से चारा काटकर वापस घर आ रही थी । रास्ते मे युवक विक्रम निषाद ने छेड़छाड़ की । युवती के पिता आरोपी युवक के घर उलाहना देने गए । जिससे नाराज युवक पीड़ता के घर पहुँचकर गाली गलौज करने लगा । विरोध करने पर युवती के पिता और भाई की लाठी डंडों से पिटाई कर दी । पड़ोसियों के आ जाने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया ।
थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है ।