
फतेहपुर । मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत वर्ष 2025–26 में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में नगर पंचायत खागा, खखरेरू,करीकान धाता, कोड़ा जहानाबाद, असोथर में कराए जाने वाले कार्यों के लिए बनाए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत जो कार्य प्रस्ताव में लिए गए है । वह दूसरी योजना से संतृप्त न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र अधिशाषी अधिकारियो से लेने के निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक को दिए । उन्होंने कहा कि जो नाले/नालियों के प्रस्ताव लिए गए है । आबादी के अनुसार उनकी क्षमता अवश्य हो ताकि जल निकासी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो पानी के निस्तारण पर आवश्यकतानुसार फिल्टर चेंबर भी लगाने के निर्देश संबंधितों को दिए ।
उन्होंने कहा कि कार्यों का जो स्टीमेट बनाया गया है कि जांच करा ले कि शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुरूप है या नहीं उन्होंने कहा कि जो भी प्रस्ताव बनाए गए है । जिसको निर्धारित प्रारूप में बनाकर अग्रेत्तर कार्यवाही करे ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला बेसिकशिक्षा अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर /नगर पंचायत सहित समिति के सदस्य व संबंधित उपस्थित रहे ।