
फतेहपुर । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खागा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 262/25 धारा 190 /191(2) /191(3) /109(1) /103(1) /352/351(3) बीएनएस में नामित अभियुक्तगण पुत्तन सिंह पुत्र छेदीलाल उम्र करीब 45 वर्ष, 2. सुनील सिंह पुत्र रामकृपाल उम्र 25 वर्ष,शत्रुधन सिंह पुत्र रामकृपाल उम्र 40वर्ष निवासीगण ग्राम कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली थाना खागा जनपद फतेहपुर को कल्लानपुर बदलुआपुर खडंजा तिराहा बहद ग्राम सलेमपुर गोली थाना खागा फतेहपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद लोहे कि राड/सरिया व दो अदद लाठी की बरामदगी करते हुए विधिक अनु क्रम में अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना खागा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह वरि0उ0नि0 सत्यदेव गौतम उ0 नि0 सत्य प्रकाश पाठक हे0 का0 अनिल कुमार सिंह का0 मनीश कुमार ,का0 विवेक कुमार शुक्ला शामिल रहे ।