
कोरोना के चलते ऑक्सीजन की कमी से परेशान अस्पतालों को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने राज्य के तूतीकोरिन ज़िले स्थित स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट को चार महीनों के लिए खोलने का फ़ैसला किया है ।
Sterlite Industries, closed since 2018 over pollution concerns, cannot involve in copper production or any other activities, resolves Tamil Nadu all-party meeting
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2021
अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से नियुक्त एक पैनल प्लांट के कामकाज की निगरानी करेगा । ताज़ा आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस प्लांट में फिर से तांबा उत्पादन की अनुमति नहीं होगी । वेदांता के नियंत्रण वाले इस प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा । भारी प्रदूषण के विरोध को देखते हुए इस प्लांट को 2018 में बंद कर दिया गया था । पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने और उससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने भी वेदांता के इस प्लांट को फिर से खोलने की अनुमति देने की मांग ठुकरा दी थी । बैठक के दौरान डीएमके के मुखिया एमके स्टालिन ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि स्टरलाइट को तमिलनाडु में मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी चाहिए । इसके अलावा प्लांट के कामकाज पर सरकार की निगरानी हो, यह सुझाव भी दिया है । देश भर में कोरोना के हर रोज़ रिकॉर्ड मामले देखने को मिल रहे हैं । रविवार को भी देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए और 2,800 से ज्यादा मरीज़ों की मौत हो गई है । इनमें से अधिकांश मौतें फेफड़ों के संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई हैं ।