
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे मद्रास हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करती है । मद्रास हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव आयोग कोरोना की दूसरी लहर के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकता । कोविड-19 महामारी के दौरान चुनावी रैलियों को इजाज़त देने के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की है ।
Welcome Madras HC order which says EC cannot escape responsibility for covid spike during polls : Mamata Banerjee in Kolkata
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2021
सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग की तरफ से पेश हुए वकील से कहा कि, “कोरोना की दूसरी लहर के लिए केवल और केवल चुनाव आयोग ज़िम्मेदार है ।” चुनाव आयोग से नाराज़ चीफ़ जस्टिस ने कहा कि “चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए ।” ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में मतदान भी किया । आज पश्चिम बंगाल में सातवें दौर का मतदान चल रहा है ।
West Bengal CM Mamata Banerjee shows victory symbol after she cast her vote at a polling station in Kolkata#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/AAAJzJQMtP
— ANI (@ANI) April 26, 2021