
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर पैट कमिंस ने भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पीएम-केयर्स फंड में 50 हज़ार डॉलर देने की घोषणा की है । पैट कमिंस इस समय भारत में हैं और वे आईपीएल खेल रहे हैं । आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं । पैट कमिंस ने एक बयान ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है ।
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
उन्होंने कहा है कि वे ख़ासकर ऑक्सीजन सिलेंडर ख़रीदने के लिए ये पैसा दे रहे हैं ।
उन्होंने लिखा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित होते देखकर वे काफ़ी दुखी हैं । पैट कमिंस ने लिखा है कि वे आईपीएल के अपने साथी खिलाड़ियों से दान करने की अपील करते हैं । पैट कमिंस की इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है । लेकिन कई लोगों ने पूछा है कि भारतीय खिलाड़ी कहाँ हैं ।
A foreign player is helping our peoples, he is seeing the suffering of the people here, but the God of cricket, Sachin Tendulkar, is not see anywhere.
For us, it is God who comes forward to help people.
Thank You Pat Cummins!!
— Satendra Sharma (@SatendraLive) April 26, 2021
Thank you King 👑.
I hope Indian cricketers too get motivation from this.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 26, 2021
हालाँकि सचिन तेंदुलकर समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने पिछले साल पीएम केयर्स फंड में अपनी ओर से दान दिया था ।