
फतेहपुर : तीसरे दिन भी युवक को खोजने में पुलिस नाकाम रही । लगातार पांडू नदी में रेस्क्यू जारी है । जिन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी ।
मामले की जानकारी पाकर कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी रुसी गांव पहुंचे । उन्होंने पीडित परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है ।
बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव के रहने वाले युवक अभिषेक त्रिपाठी को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । पिटाई के बाद से युवक लापता है । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांडू नदी में तीसरे दिन भी रेस्क्यू चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है ।
परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को रूसी-परसदेपुर के मध्य पांडु नदी में फेंक दिया । बुधवार को दोपहर बाद अभिषेक घर से नलकूप की ओर निकल गया था । इसके बाद वह वापस नहीं लौटा । शाम को रूसी गांव के ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि अभिषेक को पकड़कर कुछ लोग उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं और ईंट-पत्थर से हमला कर रहे हैं ।
आरोपियों की देवमई पुलिस (चौकी इंचार्ज) से गहरी सांठगांठ होने के चलते चुनाव के मौके पर युवक को जेल भेजने का तानाबाना बुन रही थी जो पुलिस के गले का ही फांस बन गई है ।
घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों और पुलिस के सांठगांठ की दास्तां सुनाई तो क्षेत्रवासी हदप्रद है । कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी रुसी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिस की पोल खोल दी । उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से दूरभाष में वार्ता की और पीडित को न्याय दिये जाने की बात कही है ।
शुक्रवार को लापता युवक की पत्नी कल्पना त्रिपाठी बकेवर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की । पुलिस ने कहाकि अभिषेक को जिंदा या मुर्दा मिल जाने दो मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।
वहीं इस मामले पर सीओ बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि लगातार पुलिस व अगि्नशमन विभाग की टीम नदी में सर्च अभियान चला रही है और छिवली में नदी में पुल के जाल भी लगाया गया है जिससे अगर कोई बहकर भी जाता है तो पता चल सके । उन्होंने परिजनों द्वारा हत्या किये जाने के आरोप को फिलहाल एक सिरे से नाकार दिया है । उनका कहना है कि अभिषेक की खोज पूरी नहीं हो जाती सर्च अभियान चलता रहेगा । पुलिस इस मामले को लेकर अलग अलग बिंदुओ पर जांच कर रही है । फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है ।