
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के क्रम में वेयरहाउस /जिला निर्वाचन कार्यालय फतेहपुर में ई.वी.एम. मशीनों व वी.वी.पैट मशीन का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने किया ।
विधान सभावार रिटरिंग ऑफिसर को दी जा रही ई.वी.एम. एवं वी.वी. पैट मशीनों को विधानसभावार आवंटन के बारे में जानकारी ली । इसके पश्चात् मशीनों के रखे जाने हेतु विधानसभावार बने रूम का निरीक्षण किया और सम्बंधितो को निर्वाचन के सम्बंध में आवश्यक दिश-निर्देश दिया ।
इस मौके पर उपजिलानिर्वचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, रिटरिंग ऑफिसर नन्द कुमार मौर्य,सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे ।