
फतेहपुर : जिले की अयाह शाह विधानसभा सीट से भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है । यहां वर्तमान भाजपा विधायक विकास गुप्ता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद के बीच जंग होना तय हो गया है ।
भारतीय जनता पार्टी से विधायक विकास गुप्ता जहां पूर्व न्याय मंत्री भाजपा नेता राधेश्याम गुप्ता के सुपुत्र हैं और अयाह शाह विधानसभा सीट पर काबिज हैं । वही विशंभर निषाद का भी विधानसभा क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व माना जाता है ।
विशंभर निषाद समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं और सपा ने उन्हें यहां से उतारकर बीजेपी को गंभीर चुनौती दी है । साथ ही फतेहपुर जनपद में निषाद व पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को एकजुट करने का भी प्रयास किया है ।
बातचीत के दौरान विशंभर निषाद ने कहा है कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सपा का परचम लहराएंगे । उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भ्रष्टाचार तानाशाही किसान श्रमिक व आम आदमी की उपेक्षा के साथ ही व्यापारी वर्ग को निराश करने और कोरना काल में सही प्रबंधन में असफल रही भाजपा को हराने के लिए वह कृत संकल्प है ।
निवर्तमान विधायक को चुनौती गंभीर मिली है । लेकिन उन उनकी भी मतदाताओं के बीच में खासी लोकप्रियता रही है और मुकाबला बेहद कड़ा और दिलचस्प होने की संभावना है ।