
कानपुर : आगामी विधानसभा चुनाव_2022, 209-बिल्हौर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित सोनकर उर्फ राहुल बच्चा द्वारा अपने समर्थकों और दर्जनों वाहनों के साथ देव दर्शन कार्यक्रम की आड़ में चुनाव प्रचार/जन सम्पर्क का आयोजन कर वाहनों की रैली निकालने पर पुलिस ने कार्रवाई की है । पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।
पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के पूर्व में ही उक्त प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गयी थी । आज भी आचार संहिता का पालन करने का आदेश किया गया किन्तु उक्त प्रत्याशी द्वारा आदेश न मानकर आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 (महामारी अधिनियम) का उलंघ्घन किया गया ।
इसपर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए कस्वा प्रभारी उ0नि0 विनोद मिश्रा द्वारा थाना चौबेपुर कानपुर आउटर में मु0अ0सं0 23/22 धारा 188/269/171 -एच भा0द0वि0 व 3 महामारी अधि0 1897 का अभियोग अमित सोनकर उर्फ राहुल बच्चा व 40-50 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है ।
इसके साथ ही UP78 GM 1313, UP 93 BG 0333, UP 78 AG 7000,UP 78 DT 7892, UP 33 AY 8682 व अन्य वाहनों के चालक व वाहन स्वामी को भी मुकदमें में शामिल किया गया है ।