
फतेहपुर : महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष व गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष एवं अयाह शाह विधानसभा से कांग्रेस की प्रबल दावेदार अध्यक्ष हेमलता पटेल ने क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान बहुआ ब्लॉक के महमदपुर गाँव में युवाओं के साथ “भर्ती विधान” घोषणा पत्र की जानकरी साझा कर जागरूक किया । जिसके बाद युवाओं ने बड़े ही उत्साह और विश्वास के साथ समर्थन ब्यक्त कर कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाए और साथ आने की बात कही ।
गौरतलब है की कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी व राहुल गाँधी द्वारा हाल ही में युवाओं के लिए अलग से भर्ती विधान घोषणापत्र जारी किया है । युवाओं के लिए तैयार किये गए । कांग्रेस के मेनिफेस्टो में प्रियंका और राहुल गाँधी द्वारा यह घोषणा की गई है कि हम 20 लाख रोजगार का वादा कर रहे हैं । युवाओं की समस्या को सुलझाने का काम किया जाएगा । जॉब कैलेंडर बनेगा जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा । परीक्षा के लिए बस-ट्रेन की सेवा मुफ्त मिलेगी । प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफ करेंगे । सरकार बनी तो शिक्षा बजट बढाएंगे । पेपर लीक हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी । प्राथमिक शिक्षा में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होगी ।
उच्च शिक्षा में 8 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी,डॉक्टर्स के 6 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा,पुलिस में खाली एक लाख पदों को भरा जाएगा । विभिन्न विभागों में लाखों अन्य खाली पड़े पद भरे जायेंगे । आरक्षण का सही पालन किया जायेगा साथ ही शिक्षा बजट बढ़ाने को लेकर भी कांग्रेस के इस भर्ती विधान घोषणापत्र में घोषणा कि की गई है ।
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की भर्ती विधान से युवा उत्साहित हैं और पूर्ण विश्वास से परिवर्तन के संकल्प के साथ कांग्रेस के साथ आ रहे हैं ।