
बिन्दकी/फतेहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई । इस मौके पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में व्यापार मंडल के भी पदाधिकारी मौजूद रहे । इस मौके पर कड़ाके की ठंड के चलते राहगीरों को गरम-गरम चाय पिलाई गई । गरम गरम चाय पी कर लोगों ने आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए कहा जुग जुग जियो सदा सुखी रहो ।
रविवार को बिन्दकी नगर के मोहल्ला मुगल रोड में नगर पालिका परिषद भवन के समीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई ।मौजूद लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर ने कहा कि नेताजी देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था । उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद किया था उन्हें देश हमेशा याद रखेगा ।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक हर्ष सिंह सहसंयोजक उज्जवल शर्मा नगर सह मंत्री जतिन भदौरिया सह विद्यालय प्रमुख हिमांशु पांडे,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य अनुज अर्जुन कुशवाहा उज्जवल सिंह स्नेहा देवी के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र तथा शिक्षक रामविलास सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।