
फतेहपुर : भोजन जन सेवा समिति के तत्वधान में पिछले कई वर्षों से गर्म कपड़े,कम्बल देने का कार्य किया जा रहा है इधर कई दिनों से शीत लहरी सर्द हवाओं से हो रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन बेहाल है ।
जिसको देखते हुए समिति के द्वारा अनाथ बच्चों,निराश्रित, दिव्यांग,वृद्ध,जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े कंबल स्वेटर इत्यादि देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है बर्फीली हवाओ से ठिठुरन और भी बढ़ गई है । इससे वृद्धजनों को राहत देने हेतु अंजू सिंह के द्वारा मिले ब्लोअर (रूम हीटर) को समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने भिटौरा रोड जमालपुर मवइया स्थिति वृद्धजन आवास के बुजुर्गों हेतु दो ब्लोअर (रूम हीटर) पहुचाये । जिससे उन वृद्धजनों को सर्दी में काफी राहत मिलेगी अंजू सिंह जी जो भोजन जन सेवा समिति में पिछले कई सालों से समय-समय पर समिति के द्वारा किए जा रहे । पुनीत कार्यों में सहभागिता करती रहती हैं । अंजू सिंह का कहना है कि अनवरत समिति के द्वारा अनेक पुनीत कार्य किए जाते हैं जो बेहद सराहनीय होते है, जिसमें हमें भी सेवा करने का अवसर मिलता है और सहयोग किए गए धन से जब जरूरतमंद के हाथों तक पहुंचता है उससे आत्मिक खुशी मिलती है और ऐसे ही हम सभी को भी गरीब असहाय निराश्रित लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए ।
इस अवसर पर समिति के शैलेश साहू व वृद्धाश्रम की अधीक्षिका नीतू वर्मा,अशोक यादव,संदीप आदि रहे ।