
फतेहपुर/बिन्दकी : बिंदकी तहसील क्षेत्र के जोनिहा कस्बे के निकट आज चेकिंग के दौरान उड़न दस्ते में चल रहे नायब तहसीलदार बिन्दकी रवि प्रजापति ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर के प्रधान पप्पू खान की बगैर नंबर वाली कार से 09 लाख 85 हज़ार 500 रूपए बरामद किया ।
आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इतनी नकदी लेकर निकलने पर चुनाव आयोग की रोक के मद्देनजर प्रधान की गाड़ी से पैसा बरामद होने के बाद बिन्दकी कोतवाली में उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम की मौजूदगी में बरामद पैसे की गिनती करवाई गई और फिर उसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सरकारी ख़ज़ाने में जमा करवा दिया गया ।
उधर आरोपी ग्राम प्रधान का कहना है कि वह ईट भट्ठा आदि को भुगतान करने के लिए पैसा निकाल कर लाया था ।