
– बिन्दकी में लाना चाहते थे बड़े उधोग धन्धे ।
– युवाओं को देना चाहते थे काम और रोजगार ।
Editeded By Amit Kumar ‘Dev’
Bolti Khabre National Newspaper & News Agency
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) : आज के जीवन समय में इंसान स्वार्थो से जुड़ा हुआ होता है । अगर कोई आपका काम कर रहा है तो वहां कोई न कोई स्वार्थ जरूर छिपा हुआ होता है । लेकिन अगर कोई बिना स्वार्थ के ही लोगो की मानवीय संवेदनाओं को समझ सके तो सोचो कि वो क्षेत्र हित के लिए कितना बेहतर कार्य कर सकता है । ऐसा ही एक नाम है समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जीतू उत्तम पटेल । जिन्होंने बिन्दकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट मांगा था जिससे जो विकास कार्य बिन्दकी विधानसभा में अभी तक नहीं हुआ है वो करने की ठानी थी । 6 महीने से लगातार समाजवादी पार्टी की विचारधाराओं को घर घर तक पहुचाने का कार्य करते रहे और अभी भी जारी है । जीतू उत्तम पटेल महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश महासचिव है ।
इन्होंने जनपद फतेहपुर में बिना स्वार्थ के लोगों की मदद की और जो भी नागरिक मदद लेकर पहुंचा उसकी निःस्वार्थ सेवा की । इन्होंने बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जहाँ जो लोगो की समस्या रही उसको त्वरित रूप से पूरी की । लगभग 40 गाँवो में हैंडपंप लगवाया और वहाँ के लोगो को पानी की सुविधाएं मुहैया कराई । पूरे जनपद फतेहपुर के लगभग 250 लोगो का कैंसर का इलाज “टाटा हॉस्पिटल मुम्बई” में करवाया । 3 ऐसी बहने थी जिनकी शादी कराया और पूरा खर्चा उठाया जो बहुत ही उदारता को दर्शाता है इस तरह से लोगो की सेवा करना निश्चित ही एक नए विकास को दर्शाता है । लगभग 7 किसानों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी उसके बाद मृतक किसानों के परिवार की हालात ठीक नहीं थी रहने खाने तक का नही था लेकिन उनकी आर्थिक सहायता किया उनके अधूरे पड़े घर को बनवाया और भी जो सहयोग रहा वो करते रहे और अभी भी ये कार्य इनका जारी है ।
बिन्दकी में बड़ा उधोग लाने जा रहे है जिससे ज्यादातर नौजवानों को रोजगार मिल सके । बहुत से ऐसे गाँवो की समस्याओं का जीणोद्धार कराया जो बयां नही किया जा सकता है जो क्षेत्र हित के बारे में बिना स्वार्थो के इतना कुछ कर जाए तो उस व्यक्ति को नजरअंदाज करना कही न कही बड़ी चूक को दर्शाता है । अब तय करना है कि इस तरह के व्यक्तित्व का प्रत्याशी कितना बेहतर कर सकता है ये विचार करना नागरिकों का है ।
नैतिक मूल्य,धर्म और हमारा समाज और व्यक्ति एक दूसरे के पूरक होते हैं,एक के बिना हम दूसरे के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते । बेहतर व्यक्ति तथा समाज का सम्बन्ध एक तरफ का सम्बन्ध नहीं है इनमें से किसी एक को समझने के लिए दोनों ही आवश्यक हैं इसलिए निःस्वार्थ भाव से आपकी सेवा करने वाला जीतू उत्तम पटेल कितना बेहतर है ।