
फतेहपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया है कि मेरे पूर्व आदेश 09 दिसम्बर 2021 द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त उड़नदस्ता टीम में शसोधन किया जाता है ।
विधानसभा 241 अयाह शाह मे गुरुचन्द्र प्रसाद अवर अभियंता निर्माण खंड -02 के स्थान पर विकास सिंह अवर अभियंता निचली नहर गंगा फतेहपुर को नियुक्त किया जाता है ।
जो प्रथम सप्ताह में प्रात: 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक,द्वितीय सप्ताह में रात 10:00 बजे से प्रात 06:00 बजे तक तृतीय सप्ताह में दोपहर 02:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः का अनुपालन किया जाये । श्री गुरूचन्द्र प्रसाद अवर अभियंता को रिजर्व में तैनात किया गया है ।