
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश दिवस व बालिक दिवस को विकास भवन सभागार फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया गया । उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी,1950 में हुआ। उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।
अधिकारियो/कर्मचारियों ने गीत के माध्यम से उत्तर प्रदेश के इतिहास के बारे में बताया । उत्तर प्रदेश भारत देश की शान है,जी0डी0पी0 में उत्तर प्रदेश का देश दूसरा स्थान है ।
मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दे कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करे यही सही मायने में उत्तर प्रदेश दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी ।
25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता में अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के लिए जागरूक करने की अपील करे ।
इस मौके पर प्राशिक्षु आईएस नवनीत सेहरा,सुश्री निधि बंसल ,अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी बिंदकी अवधेश निगम,जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार निगम, डिप्टी कलेक्टर,सुश्री प्रीति,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती साधना शुक्ला, सुभाष राम सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे ।