
बिन्दकी/फतेहपुर : विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते पुलिस तथा प्रशासन लगातार सक्रिय है । इसी के चलते बिंदकी नगर में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिस बल ने पैदल मार्च किया नगर के विभिन्न स्थानों तथा मोहल्ले में पैदल मार्च किया गया मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया गया ।
आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पढ़ने वाले मतदान के मद्देनजर सोमवार को सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिस बल ने संयुक्त रूप से नगर के कोतवाली परिसर से पैदल मार्च प्रारंभ किया ।
यह पैदल मार्च मुगल रोड तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार खजुहा चौराहा के अलावा जहान पुर पैगंबरपुर मोहल्ला होते हुए ललौली रोड होते हुए ललौली चौराहा और कोतवाली परिसर में पैदल मार्च समाप्त हो गया ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव,सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव,विवेक सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।