
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व संध्या पर मतदाताओ से कोविड-19 के प्रोटाकल का पालन करते हुए 23 फरवरी 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर से “23 फरवरी-2022 को हम सब करें मतदान” का स्लोगन लिखा हुआ ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ गांधी मैदान में दीप प्रज्वलित कर व गुब्बारे हवा में छोड़कर किया, मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी, वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों(निबंध, पोस्टर, विडियो क्लिप, क्विज)आयोजित प्रतियोगिताओं में I, II, III स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया। pic.twitter.com/KjwUzTI318
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) January 25, 2022
गुब्बारे को उड़ाकर मतदातओं को 23 फरवरी 2022 को मतदान करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता का शुभारंभ किया । लोकतंत्र को मजबूत/सशक्त बनाने के लिए मतदाताओ से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी सदर नंदकुमार मौर्य,उपजिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश निगम, स्वीप प्रभारी प्रीति,अपर उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,यूथ स्टेट आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव सहित संबंधित उपस्थित रहे ।