
बिन्दकी/फतेहपुर : जनपद में आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पड़ने वाले मतदान को लेकर मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जा रहा है इसी के चलते तहसील परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेंटिंग रंगोली बनाने के अलावा निबंध प्रतियोगिता में विशेष स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।
मंगलवार को बिंदकी नगर के तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम,नायब तहसीलदार घनेन्द्र सिंह व नायब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति की मौजूदगी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने भाषण दिया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी मतदाताओं को स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता हेतु अपने अपने विद्यालय में रंगोली पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था और विशेष स्थान पाया था । उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर अभय प्रताप डिग्री कॉलेज ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,दयानंद इंटर कॉलेज,नेहरू इंटर कॉलेज तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनका हौसला अफजाई किया गया ।
इस मौके पर छात्रा श्रद्धा बाजपेई प्रिया श्रीवास्तव के अलावा छात्र राजेंद्र कुमार जतिन सैनी आदि को सम्मानित किया गया । इस मौके पर लेखपाल भान सिंह,लेखपाल अजीत उमराव के अलावा रणवीर सिंह अखिलेश के अलावा शिक्षक सत्येंद्र सिंह ,विनय शुक्ल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।