
फतेहपुर : 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ गांधी मैदान फतेहपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित व गुब्बारे को छोड़कर किया ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ गांधी मैदान में दीप प्रज्वलित कर व गुब्बारे हवा में छोड़कर किया, मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी, वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों(निबंध, पोस्टर, विडियो क्लिप, क्विज)आयोजित प्रतियोगिताओं में I, II, III स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया। pic.twitter.com/KjwUzTI318
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) January 25, 2022
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने लिए 23 फरवरी,2022 को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मतदान के लिए अपने घरों से अवश्य निकले और निर्भीक,निडर होकर निष्पक्ष मतदान करे, राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने वाले योद्धाओं को मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं,उनके द्वारा यह सपना था कि राष्ट्र योगदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर विकास करने वाले को चुने और जनपद फतेहपुर को सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाला जिला बनाने की अपील मतदाताओ से किया । हमें यह संकल्प लेना है कि निर्वाचन में मतदान करेंगे और दूसरे को मतदान के लिए अवश्य जागरूक करे। मतदान करने का अधिकार सबका समान हैं । इस वर्ष Making Elections Inclusive, Accessible and Participative” (चुनावों को समावेशी,सुगम और सहभागी बनाना) थीम निर्धारित किया गया है । उन्होने कहा कि लोकतंत्र सबसे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था है । जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करके अपने पसन्द का जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है ।
उन्होने वहॉ उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
इस अवसर पर स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम में निबंध,पोस्टर, वीडियो क्लिप,क्विज प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,शील्ड देकर सम्मानित किया ।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम-वैष्णवी सिंह,द्वितीय शिवानी श्रीवास्तव,तृतीय- विपिन त्रिपाठी ।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम -ऋषभ प्रताप सिंह, द्वितीय-शोभित सिंह, तृतीय- साहिल लोधी ।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम -विवेक कुमार मिश्रा, द्वितीय मनीष प्रताप सिंह, तृतीय-शिवांगी देवी ।
वीडियो क्लिप प्रथम – मेदनी द्विवेदी,द्वितीय- राजू मिश्रा, तृतीय -सृष्टि उमराव रहे ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,प्राशिक्षु आई0एस0 नवनीत सेहरा,सुश्री निधि बंसल,अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक,अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर नंद कुमार मौर्य,डिप्टी कलेक्टर/ स्वीप प्रभारी श्रीमती प्रीति,अपर उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर, अपर पुलिस अधीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,दिव्यांग जन सशक्तिकरण,अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित रहे ।