
फतेहपुर : सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद फतेहपुर के दिशा-निर्देशन में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर बालिकाओं को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किए गए कोरोना महामारी के दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल /ऑनलाइन माध्यम से किया गया ।
परमहंस इंटर कॉलेज गोविंदपुर में स्लोगन प्रतियोगिता,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता,पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज अलादातपुर में स्लोगन प्रतियोगिता,सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बचाओ बेटी पढ़ाओ सेव द गर्ल चाइल्ड विषय पर स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं को यह बताया गया कि बालिकाएं किसी भी मायने में अपने आप को कम ना समझे समाज के सभी क्षेत्रों में बालिकाओं की सहभागिता आवश्यक है । बालिकाओं को अधिकारों के तत्वों के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया ।