
फतेहपुर : विकास खंड बहुआ की ग्राम पंचायत सुजानपुर के मजरे लोधनपुर में स्वयं के अथक प्रयास से बने प्राथमिक विद्यालय में आज विद्यालय स्टाफ के साथ ग्राम प्रधान कांग्रेस की उम्मीदवार गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिलाध्यक्ष हेम लता पटेल ने ध्वजारोहण किया ।
वर्तमान में भी हेमलता पटेल पुनः सुजानपुर की प्रधान और बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व 241 अयाह शाह विधानसभा के भावी कांग्रेस प्रत्याशी हैं ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की आज के दिन भारत गणराज्य बना तथा हमारे लोकतंत्र ने विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान कायम की ।
आइए, हम सभी भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने व देश के समग्र विकास में निरन्तर भागीदारी निभाने का संकल्प ले ।