
सम्पूर्ण फतेहपुर जनपद में 73वां गणतंत्र दिवस कोविड नियमों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया । कोविड गाइड लाइन के मुताबिक सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान गाया गया और तिरंगे को सलामी दी गई ।
कस्बा बकेवर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के बाद छात्राओं ने कोविड महामारी को लेकर डॉक्टरों की भूमिका को लेकर एक भावनृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इसी क्रम में देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत और नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया । जिसकी मौजूद गणमान्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा किया ।
इसी मौके पर रंगोली प्रतियोगिता में स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव फतेहपुर के प्रधानाचार्य अम्बरीष सिंह,उप प्रधानाचार्या फतेहपुर वंदना सिंह,प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा दीक्षित,कोआर्डिनेटर श्रीमती राधा शुक्ला,विकास शुक्ल एडवोकेट,शिक्षिका लक्ष्मी शुक्ला,सुची, अर्चना गुप्ता,आयशा,सरिता,रुही,अन्नू,शैलू,रुबी,दिव्या,शिक्षक राम शरण,ग्राम प्रधान बकेवर बुजुर्ग जयराम पासवान,सराय बकेवर प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
संचालन शिक्षक फारुख ने किया । जानकी इंटर कालेज में भी प्रधानाचार्य बलवीर कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया ।
छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस मौके पर शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे ।
सरस्वती बाल विद्या मंदिर,स्वामी पथिक इंटर कालेज संतोंष सिंह महाविद्यालय,चौधरी नरेंद्र सिंह महाविद्यालय,बृजेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल ग्राम सभा बकेवर व सराय बकेवर के प्रधानों ने ध्वजारोहण किया ।
इसी तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर बकेवर स्थित गायत्री पुरम इको गार्डन में स्थानीय लोगों व बच्चों ने मिलकर ध्वजारोहण किया ।
इस मौके पर पर्यावरण संरक्षक रोहित उमराव,पूर्व शिक्षक वीरेंद्र वर्मा,आशीष पटेल,डॉ जगदीश्वर पटेल,मुरली निषाद, विमल पटेल,मोहन लाल,विक्रम निषाद,शुभम आदि मौजूद रहे ।