
फतेहपुर : ओम वर्मा के निर्देशन में सत्यमेव जयते फाउंडेशन यूएसए द्वारा आयोजित “आशा की किरण- हम किसी से कम नहीं”नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर, देवमई, फ़तेहपुर की कक्षा तीन की छात्रा वर्तिका पाण्डे ने पाया द्वितीय स्थान व टैबलेट जीत का लहराया परचम ।
गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर रात 10:30 बजे सत्यमेव जयते ने आशा की किरण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए । इसके लिए पूर्व में आवेदन हेतु गूगल फॉर्म दिया गया था । जिसके लिए बच्चों को अपना डांस का वीडियो रिकॉर्ड करके इस फॉर्म में भेजना था । कल देर रात कुल 25 बच्चों का चयन किया गया ।जिसमें प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के 3 बच्चों ने बाजी मारी । वर्तिका पांडे द्वितीय स्थान में रहीं और उनको पुरस्कार स्वरूप टेबलेट दिया जाएगा,जबकि सांत्वना पुरस्कार में वंश कक्षा 5 वा रितिका कक्षा 3 ने बाजी मारी। विद्यालय से कुल 4 आवेदन भेजे गए थे । जिसमें से 3 बच्चों ने 25 बच्चों में अपनी जगह सुरक्षित की ।