
फतेहपुर/बिन्दकी : गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । बावन इमली शहीदी स्मारक परिसर में पूर्व शिक्षा मंत्री के अलावा उप जिलाधिकारी तथा अन्य लोगों ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि देश को आजाद कराने में अमर शहीदों का विशेष योगदान था । उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।इसके अलावा कस्बा व क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कस्बा व क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । अमर शहीदों को नमन किया गया महापुरुषों पर माल्यार्पण किया गया वहीं सरकारी तथा गैर सरकारी तथा निजी संस्थानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया बिंदकी खजुहा मार्ग में स्थित बावन इमली शहीदी स्मारक में पहुंचे ।
पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवा तथा एसडीएम बिंदकी अवधेश कुमार निगम तथा फॉरेस्ट रेंजर रामसुख पटेल एवं ग्राम प्रधान राम मनोहर पाल सहित तमाम लोगों ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा कि देश को आजाद कराने में अमर शहीदों का बहुत बड़ा योगदान रहा है । उन्हें देश कभी नहीं भुला सकता है । गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन में भी झंडा फहराया गया । नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने नगर पालिका परिषद के भवन पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान हुआ ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला सभासद अनीस डायमंड सभासद विधु गुप्ता सभासद राहुल गुप्ता के अलावा सफाई नायक धर्मेंद्र यादव नगर पालिका परिषद कर्मचारी रामकरण यादव प्रवीण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।वह दिन की तस्वीर ही ललौली चौराहा स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम चेयरमैन सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण किया ।
वहीं गांधी चौराहे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
एसडीएम अवधेश कुमार निगम चेयरमैन सोनकर के अलावा कांग्रेसी नेता विनोद द्विवेदी कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता रमेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे नगर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० पीबी सिंह, राजकुमार साहू रिटायर्ड कुमार विश्वकर्मा के अलावा रोहित पांडे योगेश गुप्ता मुन्ना सहित तमाम लोग मौजूद रहे बिल्कुल रोड में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र अज्जू गुप्ता स्वाति और अनूप अग्रवाल डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ बिन्दकी द्वारा ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ । अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री के अलावा एडवोकेट नवाज हुसैन आनंद शंकर वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे इसी प्रकार दिन कि कस्बे के मोहल्ला बजरिया में शफी अहमद सीनियर के कारखाने के पास झंडा फहराया गया।व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता शफी अहमद सीनियर कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी बजरंग मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे बिंदकी कस्बे के ही रामलीला मैदान के सभी पार्क में अमित द्वारा झंडा फहराया गया ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता रामेश्वर दयाल दयाल गुप्ता संजय गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे । दिवस के मौके पर बिंदकी कस्बे के मोहल्ला द्वारा झंडा फहराया गया । इस मौके पर सीताराम सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।