
फतेहपुर : श्रीमती अपूर्वा दुबे,रिटर्निंग ऑफिसर,कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन/जिलाधिकारी फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों,जिनका कार्यकाल 07 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है,के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों मे कार्यक्रम नियत किया गया है । कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य निर्वाचित होने है । निर्वाचन का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
● निर्वाचन की अधिसूचना 04 फरवरी 2022(शुक्रवार) ।
● नाम निर्देशन हेतु अंतिम 11 फरवरी 2022(शुक्रवार) ।
● नाम निर्देशन की जांच हेतु 14 फरवरी 2022(सोमवार) ।
● नाम वापसी हेतु अंतिम 16 फरवरी 2022(बुधवार) ।
● मतदान का 03 मार्च 2022,समय पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक (गुरुवार) ।
● मतगणना का 12 मार्च 2022 (शनिवार) ।
● वह जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा-15 मार्च 2022 (मंगलवार) ।
उन्होंने कहा कि उक्त निर्वाचन के संबंध में संम्पूर्ण जनपद फतेहपुर में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध आयोग के निर्देश 26 दिसम्बर 2016 में दिए गए प्राविधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है ।