
फतेहपुर : अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ (गृह गोपन) के आदेश 28 जनवरी 2022 के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट फतेहपुर अपूर्वा दुबे ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पांस के सम्बंध में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद फतेहपुर के सभी शैक्षणिक संस्थान 06 फरवरी 2022 तक बन्द रहेगें परन्तु ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी कृपया उपरोक्त दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।