
फतेहपुर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर, श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पत्र 08 जनवरी 2022 के द्वारा विधानसभा समान्य निर्वाचन -2022 हेतु जनपद फतेहपुर में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमशः 238-जहानाबाद,239-बिन्दकी,240-फतेहपुर, 241-आयहशाह,242-हुसैनगंज तथा 243- खागा(अ0जा0) के नामांकन से लेकर नाम वापसी तक कि कार्यवाही 27/जनवरी 2022 से 07/फरवरी 2022 तक कलेक्ट्रेट परिसर, फतेहपुर में सम्पन्न होगी । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बंधित नामांकन प्रक्रिया निम्मानुसार है ।
◆ चरण-चतुर्थ
◆ निर्वाचन की अधिसूचना के दिनांक -27/जनवरी 2022 (बृहस्पतिवार)
◆ नाम निर्देशनों की अंतिम दिन 03 फरवरी 2022
◆ नाम निर्देशनों की जांच 04 फरवरी 2022
◆ नाम वापसी हेतु अंतिम 07 फरवरी 2022
◆ मतदान 23/फरवरी 2022
◆ मतगणना 10/मार्च 2022 (बृहस्पतिवार)
◆ वह जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा- 12 मार्च 2022 (शनिवार) ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 कलेक्ट्रेट परिसर,फतेहपुर में नामांकन,पत्रों की जांच,संवीक्षा (जांच) नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन से सम्बंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर के द्वारा किया जायेगा । नामांकन पत्र प्रस्तुत करने हेतु प्रत्याशी सहित अधिकतम 03 व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जायेगा । इसके अतिरिक्त अन्य किसी को प्रवेश की अनुमति नही होगी । उपरवर्णित निर्धारित तिथि एवं समय के बाद कोई भी नामांकन अथवा नाम वापसी का आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा ।