
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सहायक व्यय प्रेक्षक,प्रभारी वीडियो निगरानी, प्रभारी उड़नदस्ता,प्रभारी स्थैतिक निगरानी,समस्त टीम प्रभारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि प्रभारी वीडियो निगरानी,प्रभारी उड़नदस्ता, प्रभारी स्थैतिक निगरानी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र सीमा में दिए गए दायित्यों का ईमानदारी,पारदर्शिता के साथ निर्वहन करे ।
सभी टीमें अपनी-अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में समय से अपने प्रभारी को भेजना सुनिश्चित करे साथ ही रिपोर्ट,वीडियो ग्राफी की रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को अवश्य भेजे, जिसका समय से अवलोकन/निगरानी हो सके ।
उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता टीम अपने सीमा क्षेत्र में आने वाले पूर्ण/आंशिक थाने के प्रभारियों के मोबाइल/फोन नंबर अवश्य रखे ।
उन्होंने कहा कि शिकायत संम्बंधी सी-विजिल एप,एनजीआर एस पोर्टल को अवश्य देखे और तत्परता के साथ कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ।
जिला कंट्रोल रूम नंबर-1950 में विधानसभावार सूचना के लिए कंट्रोल रूम नंबर……..
विधानसभा 238-जहानाबाद-05180-298751
विधानसभा 239-बिन्दकी 05180-298752
विधानसभा 240-सदर 05180-298753,
विधानसभा 241-अयाह शाह 05180-298754
विधानसभा 242-हुसैनगंज 05180-298755
विधानसभा 243-खागा 05180-298756 पर सूचना दे सकते है ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक,वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश यादव सहित प्रभारी वीडियो निगरानी,प्रभारी उड़नदस्ता,प्रभारी स्थैतिक निगरानी,पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्र,सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश त्रिपाठी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।